धनु राशि
( ये,यो,भा,भी,भू,ध,फा,ढ,भे )
पारिवारिक जीवन
दाम्पत्य जीवन व पारिवारिक जीवन के लिए यह वर्ष कई ख़ुशियाँ ले कर आने वाला है। पुराने मतभेद दूर होंगे , छोटी बातों को ले कर तनाव न पाले , समय के साथ हर समस्या दूर होगी। जीवनसाथी के सहयोग से हर समस्या का हल निकलेगा।
अविवाहित जातकों के लिए जीवनाथी की खोज पूरी होगी , मनचाहा साथी पाने से प्रसन्नता रहेगी।
बहनो से समबंधो मैं थोड़ी सावधानी रखे , मन मुटाव हो सकता है। भाई बहनो के बीच सम्पत्ति को ले कर विवाद हो सकता है , कोर्ट कचहरी के चक्कर लग सकते है।
कार्य व्यवसाय
उच्च पदाधिकारियों का सहयोग मिलेगा , फिर भी वर्ष अंत मैं कुछ प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पद सकता है , जल्दबाज़ी मैं कोई बड़ा निर्णय न ले ।
व्यवसाय मैं कोई बड़ा निवेश न करे , ना ही कोई नए व्यवसाय मैं हाथ डाले। वर्ष अंत मैं ज़रूर कोई नया धंधा ता प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है।
संतान पक्ष
संतान पक्ष से मिश्रित फल प्राप्त होंगे , संतान से बहुत ज़्यादा अपेक्षाए न रखे , निराशा हो सकती है।
जो संतान प्राप्ति के किए प्रयत्नरत है उन्हें बहुत कोशिशों के बाद सफलता वर्षांत मैं मिल सकती है
विधार्थी वर्ग
जिस शिक्षण संस्था मैं प्रवेश चाहते है वहाँ प्रवेश मिल सकता है , उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का योग बन सकता है।
इतिहास , भूगोल व भाषा के विधार्थियो को नई चुनोतियो का सामना करना पड़ेगा।
पढ़ाई समाप्ति के बाद रोज़गार सम्बंधी समस्याओं का अंत आएगा।
धन सम्पत्ति
प्लाट, दुकान , फेक्टरी , खेती लायक ज़मीन आदि मैं निवेश हो सकता है जो आगे चल कर बहुत फ़ायदेमंद साबित हो सकता है।
स्वयं के मकान का नवीनीकरण हो सकता है ।
वर्ष के प्रारम्भ मैं आर्थिक समस्या सकती है जो धीरे धीरे ख़त्म हो जाएगी , वर्षांत तक आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। लम्बे समय का निवेश न कर छोटी बचत पर ध्यान दे । कार्य मैं जीवनसाथी के सहयोग से आमदनी मैं व्रद्धि होगी।
घर मैं माँगलिक प्रसंग हो सकता है , जिस मैं अतिव्यय के कारण परेशानी हो सकती है।
स्वास्थ
इस वर्ष स्वास्थ के मामलों मैं ग्रहों का बहुत ज़्यादा सहयोग नहीं मिलेगा अतः स्वास्थ का बेहद ध्यान रखे , छोटी सी बीमारी को हल्के मैं न ले तुरंत उपचार करवाए । पेट सम्बंधी , फेफड़ों से सम्बंधित समस्याए अधिक होगी। वर्ष मध्य मैं कोई सर्जरी भी सम्भावित है।
सामान्य सर्दी खाँसी बनी रहेगी , मानसिक तनाव की वजह से स्वभाव चीड़ चिड़ा हो सकता है , अध्यात्म की सहायता से मानसिक दशा मैं सुधर आ सकता है।
राशि मंत्र : ओम् गुं गुरुभ्यो नमः
अनुकूल देवता : दत्तात्रेय , कोई भी गुरु
अनुकूल व्यवसाय : पशु पालन , खेती
अनुकूल रत्न : माणिक़ , मूँगा
अनुकूल ग्रह : सूर्य , चंद्र
शुभ रंग : पीला
शुभ अंक : 4,5
शुभ वार : गुरुवार , रविवार
शुभ दिशा : उत्तर , पूर्व
मित्र राशि : मीन
शत्रु राशि : मेष , व्रस्चिक
शुभ तारीख़
जनवरी 3,7,10,12,14,15,22,28
फ़रवरी. 2,6,7,8,11,13,17,26,28
मार्च. 1,2,15,19,20,25,29,30
अप्रेल. 5,6,7,8,10,16,17,21,24
मई. 1,3,8,10,11,14,15,19,30
जून. 6,8,12,16,17,20,25
जुलाई. 3,5,10,13,15,18,21,30
अगस्त. 8,9,14,19,20,24,26,28
सितम्बर. 2,8,12,15,17,21,29,30
अक्टूबर. 10,13,17,19,24,25,28
नवम्बर. 8,10,14,17,19,22,25,30
दिसम्बर. 1,2,3,5,18,19,20,23,27
ज्योतिषाचार्य
उषा जैन भटनागर
www.ushaastroworld.com
www.astroyogi.com
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है।
No comments:
Post a comment