मिथुन राशि
( का,की,कु,घ,ड़,छ,के,को,हा )
कार्य व्यवसाय
मेहनत के अनुसार फल प्राप्त नहीं होगा , जो बेरोज़गार है उन्हें वर्ष के अंत मैं रोज़गार मिलने की सम्भावना है, सरकारी नौकरी के लिए जो जातक प्रयासरत है उन्हें सफलता मिल सकती है।
कोई नया व्यवसाय शुरू किया जा सकता है , जिस मैं लाभ होगा, निवेश व भागीदारी से पहले सारे पक्षों का उचित अध्यन करे
पारिवारिक जीवन
वर्ष के प्रारम्भ मैं वेवाहिक जीवन मैं कुछ परेशानी व कटुता रह सकती है, छोटी मोटी परेशनिया रहेगी जो वर्ष के मध्य मैं शने शने कम होती जाएगी।
माता पिता के साथ सम्बंध प्रसन्नतापूर्ण रहेंगे , संतान पक्ष से अपेक्षाए पूरी होगी।
परिवार के साथ कुछ यात्राये होगी।
सामाजिक प्रतिस्ठा मैं व्रद्धि होगी।
संतान पक्ष
इस वर्ष संतान का पूर्ण सहयोग मिलेगा , अपेक्षाओ के पूर्ण होने से प्रसन्नता प्राप्त होगी , जो संतान प्राप्ति के लिए प्रयासरत है उन्हें सफलता प्राप्त होगी।
विधार्थी वर्ग
मेहनत के अनुरूप सफलता प्राप्त होगी , कई सालों से किसी परीक्षा मैं सफलता की कोशिश जारी है उस मैं इस वर्ष सफलता मिल सकती है , विज्ञान विषयों के विधार्थियो के लिए यह वर्ष कई सुनहरे अवसर ले कर आया है , उच्च शिक्षा के लिए विदेश प्रवास सम्भव है।
धन सम्पत्ति
स्थायी सम्पत्ति मैं व्रद्धि होगी , ज़मीन , आभूषण , वाहन क्रय होगा । कोई पुरानी सम्पत्ति के विक्रय से अच्छा मुनाफ़ा प्राप्त हो सकता है , स्वयं के आवास का सपना वर्ष अंत तक साकार हो सकता है
आय व व्यय बराबर रहेगा ,छोटी बचत हो सकती है
स्वास्थ
स्वास्थ की दृष्टि से मध्यम फलदायी वर्ष है। सिर दर्द , माइग्रेन , आँखो सम्बंधित रोगों की सम्भावना है , वर्ष मध्य मैं किसी प्रकार की शल्य चिकित्सा भी हो सकती है। प्रवास के दोरान अपने स्वास्थ का ध्यान रखे , माता पिता का स्वास्थ सामान्य रहेगा ।मानसिक तनाव से बच कर रहे।
राशि मंत्र : ओम् नमःों भगवते वासुदेवाय नमः
अनुकूल देवता : भगवान विष्णु
अनुकूल व्यवसाय : लोह व धातु सम्बंधित
अनुकूल रत्न : पन्ना
अनुकूल ग्रह : शुक्र
शुभ रंग : हरा
शुभ अंक : 1,2,6
शुभ दिशा : पस्चिम
मित्र राशि : मेष , मीन
शत्रु राशि : व्रस्चिक , धनु
शुभ तारीख
जनवरी 3,6,9,17,23,25,29
फ़रवरी. 2,7,14,17,21,24,28
मार्च. 1,10,13,18,21,27,29
अप्रेल. 5,9,12,16,21,26,28
मई. 1,11,1721,25,27
जून. 3,6,9,11,17,21,25
जुलाई. 8,13,15,19,21,24
अगस्त. 1,3,6,10,15,20,26
सितम्बर. 3,5,8,12,17,23,29
अक्टूबर. 4,6,9,14,19,24,30
नवम्बर. 1,5,10,15,20,26,29
दिसम्बर. 5,8,11,14,17,28
ज्योतिषाचार्य
उषा जैन भटनागर
www.ushaastroworld.com
www.astroyogi.com
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है।
No comments:
Post a comment