( ई,ऊ,ए,ओ,वा,वी,वू,वे,वो )
कार्य व्यवसाय
नौकरी पेशा वर्ग को असंतोष रहेगा, उच्च पदाधिकारियों से अन बन रहेगी, मनचाहा स्थान्तरण नहीं होगा, काम से सम्बंधित यात्राये होगी। व्यापारी वर्ग के लिए सामान्य वर्ष रहेगा, स्वयं के प्रतिस्ठान मैं जा सकते है।
पारिवारिक जीवन
वेवाहिक जीवन शांतिमय रहेगा, अगर पुराने कोई झगड़े या मतभेद चल रहे है तो वो समाप्त हो जाएँगे।प्रेम समबंधो पर परिवार की सहमति ज़रूर ले। अगर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सम्पत्ति से सम्बंधित कोई झगड़ा या मुकदमा चल रहा हो तो सुखद परिणाम आ सकता है।
संतान पक्ष
संतान पक्ष से मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। अधिक अपेक्षा न रखे। संतान की बेरुख़ी व व्यवहार आपको परेशान कर सकता है।
विधार्थी वर्ग
विधार्थियो के लिए उत्तम वर्ष रहेगा उच्च शिक्षा मैं सफलता प्राप्त होगी। मित्रों से सावधानी रखे , अति आत्म विश्वास से बचे।
धन सम्पत्ति
कोई भी विवादित सम्पत्ति न ख़रीदे , सभी क़ानूनी दस्तावेज़ो की उचित जाँच पड़ताल कर ले । पेत्रक सम्पत्ति के बँटवारे मैं पारिवारिक कलह हो सकती है ।
यात्रा
मध्यम फल प्राप्त होंगे , अगर हमेशा के लिए विदेश मैं बसना चाहते है तो सफलता मिल सकती है। सेमिनार वगेरह मैं विदेश प्रवास हो सकता है। लेकिन विदेश प्रवास मैं अति सावधानी बरते ।
परिवार के सदस्यों के साथ कोई धार्मिक यात्रा हो सकती है।
स्वास्थ
स्वास्थ अच्छा रहेगा , गुरु अच्छा होने से वज़न बढ़ने व इस से सम्बंधित रोगों की सम्भावना रहेगी , वर्ष मध्य मैं किसी भी प्रकार की शल्य क्रिया को कुछ समय के लिए टाल सकते हो तो टाल दे।
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति पूरे वर्ष लगभग सामान्य रहेगी , फिर भी वर्ष के मध्य मैं किसी भी प्रकार के अपव्यय व निवेश से बचे।
राशि मंत्र : ऊ श्री नमः
अनुकूल देवता : गणेशजी
अनुकूल व्यवसाय : मीडिया , मार्केटिंग , ट्रेवल , ब्रोकरेज आदि
अनुकूल रत्न : हीरा , पन्ना
अनुकूल ग्रह : शुक्र , चंद्र
शुभ रंग : सफ़ेद
शुभ वार : सोमवार शनिवार
शुभ दिशा : उत्तर
मित्र राशि : तुला , मेष
शत्रु राशि : व्रस्चिक
शुभ तारीख
जनवरी 7 ,15,1923,23,27
फरवरी 3,6,9,15,18,24,27
मार्च 3,11,13,1922,25,29
अप्रैल 7,9,1421,24,30
मई 5,6,11,1518,24,31
जून 2,3,8,9,19,26,28
जुलाई 1,10,11,1621,26
अगस्त 1,3,6,8,1113,16
सितम्बर 1,2,5,8,1217,23
अक्टूबर 3,9,12,14,15,17,20
नवम्बर 4,11,18,25,28,30
दिसम्बर 2,5,8,1721,26,31
उषा जैन भटनागर
www.astroyogi.com
www.ushaastroworld.com
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है।
Thanks usha
ReplyDeletethanka punitaji
DeleteThanks usha
ReplyDelete