हमारी रसोई मैं ही इतनी सामग्री आपको मिल जाएगी , जो सौंदर्य प्रसाधनो के रूप मैं उपयोग कर सकते है , त्वचा को प्राक्रतिक रूप से स्वस्थ रख सकते है
बेसन
बेसन मैं दूध और ज़रा सी हल्दी और कुछ बूँदे तेल की मिला कर पेस्ट बना कर दस मिनट तक लगा कर रखे , फिर धो ले , त्वचा मैं निखार आ जाएगा ।
शहद
शहद त्वचा को साफ़ करता है , शहद मैं निबु के रस की कुछ बूँदे मिला कर चेहरे पर लगाए , दस मिनट बाद धो ले ।
अलोवेरा
अलोवेरा के जेल मैं थोड़ी सी सूजी या खस खस मिला कर , चेहरे व हाथो पर लगा कर रगड़े , ये बहुत ही अच्छा scrubber है ।
शक्कर
नारियल के तेल मैं पिसी हुई शक्कर मिला कर scrubber की तरह उपयोग करे , विशेष कर सर्दियों मैं ।
पपीता
पके पपीते के गूदे को मेश कर के निबु का रस मिला कर दस मिनट लगा कर रहे , फिर ठंडे पानी से धो ले । त्वचा खिल जाएगी ।
केला
पके केले के गूदे को मेश कर के थोड़ा सा दूध और कुछ बूँदे जेतून के तेल की मिला कर लगाए , ये बहुत ही अच्छा फ़ेस पैक है ।
खीरा
खीरे को कद्दू कस करके चेहरे पर विशेष कर आँखो के नीचे लगाने से काले घेरे कम होंगे ।
आलू
आलू को कद्दूकस कर के रस निकाल कर चेहरे पर लगा ले , दस मिनट बाद धोए । चेहरा खिल जाएगा ।
टमाटर
पके लाल टमाटर को पीस कर ,नीबू के रस की कुछ बुँदे मिला कर ,चेहरे पर लगा ले ,दस मिनट लगा रहने दे ,ठंसे पानी से धो ले। यान natural bleach का काम करता है।
बर्फ़
आँखो के नीचे की फूली हुई त्वचा पर बर्फ़ लगाने से , त्वचा सामान्य दिखने लगेगी ।
काफ़ी पाउडर
काफ़ी पाउडर मैं एक दो बंद पानी की मिला कर पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाए , विशेष कर आँखो के नीचे , बहुत फ़ायदा मिलेगा ।
चोकलेट
चोकलेट को पिघला कर पैक की तरह इस्तेमाल करे , यक़ीन मानिए आप चोकलेट खाने से ज़्यादा लगाने मैं इस्तेमाल करेंगे
पेट्रोलियम जेली
इसको रात को सोते समय आँखो के नीचे , और होंठो पर लगाए , कुछ ही दिनो मैं बहुत फ़र्क़ दिखाई देगा ।
ऐसे ही हमारे घरों मैं विशेष कर किचन मैं अनगिनत चीज़ें है , जिन्हें हम खाने के साथ , सोंदर्य प्रसाधन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है
No comments:
Post a Comment