लसोडे मुख्य रूप से गरमियों मैं मध्य प्रदेश , गुजरात और राजस्थान मैं अलग अलग नामों से मिलते है , कच्चे लसोडे हरे रंग के व चिप चिपे होते है ।
इसका प्रयोग अचार और सब्ज़ी बनाने मैं किया जाता है , इसका अचार बेहद स्वदिस्ट व देखने मैं भी अच्छा लगता है , आम के रूटीन अचार से बोर हो गए तो इस बार लसोडे का अचार ट्राई करे ।
सामग्री
- लसोडे 1 kg
- कच्चे आम 500 gm
- पीली सरसों 1/2 tbsps
- सोंफ 3 tbsps
- मेथी दाना 1/2 tbsps
- लाल मिर्च 1 tsp
- हींग. 1 pinch
- हल्दी. 1/4 tsp
- नमक. स्वादानुसार
- सरसों का तेल 1/2 litre
बनाने की विधि
लसोडे को धो कर cap निकाल दे , एक बड़े बर्तन मैं पानी उबालने रखे , जब पानी उबलने लगे तब लसोडे उस मैं डाल दे , पाँच सात मिनट तक उबाले , छलनी से बाहर निकाले , व सूती कपड़े पर लगभग दो घंटे तक फ़ेले रहने दे ।
कच्चे आम को छिल कर कद्दूकस कर ले ।
सोंफ , और पीली सरसों को दरदरा पिस ले ।
एक कढाही मैं एक बड़ा चम्मच तेल डाले , हल्का गरम करे , हींग डाले , मेथी दाना , सोंफ , पीली सरसों डाल दे , हल्दी और मिर्च डाले , नमक मिलाए कसा हुवा आम व लसोडे डाल कर अच्छी तरह मिला ले , गैस बंद कर दे ।
एक अन्य बर्तन मैं सरसों का तेल ख़ुशबू आने तक गरम करे , ठण्डा होने दे ।
एक काँच की बरनी ले उस मैं हींग जला कर उसका धुआँ भर दे , पाँच मिनट तक ढक्कन बंद रखे ।
अब इसमै तैयार अचार भर दे , ऊपर से तेल डाल दे ।
विशेष
मेथी दाना पिसे नहीं , पिसने से अचार मैं कड़वापन आ जाएगा , बरनी हमेशा , साफ़ व सुखी ले , अचार निकालते समय सूखे व साफ़ चम्मच का इस्तेमाल करे । ढक्कन कस कर बंद करे व उस मै foil लगा दे ।
Bahut acchi tareh se bataya usha . Main readymade masala daldeti hu. Kaam asan karne ke liye
ReplyDeletethanku didi
Delete