गुरु का राशि परिवर्तन 2017
12 सितम्बर , मंगलवार 2017 को गुरु तुला राशि मैं प्रवेश करेगा , गुरु का राशि परिवर्तन एक महत्वपूर्ण घटना होती है , और सभी पर अवश्य प्रभाव डालती है , क्योंकि गुरु एक ही राशि मैं लगभग 13 महीने के क़रीब रहते है , अतः प्रभाव भी दीर्घ समय तक रहता है ।
तुला का कारक ग्रह शुक्र है जो जीवन मैं सम्रद्धी , सौंदर्य , भोतिक वस्तुओं , प्रेम और क़िस्मत का प्रतिनिधित्व करता है ।, शुक्र द्वारा शासित राशि मैं गुरु के प्रवेश का अलग ही महत्व है ।
सभी राशियों पर भिन्न भिन्न प्रभाव दिखाई देगा , लेकिन ये भविष्य फल चंद्र राशि को ध्यान मैं रख कर दिया जा रहा है , लेकिन कुछ प्रभाव लग्न राशि पर भी अवश्य दिखाई देंगे ।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों की कुंडली के सातवें भाव को प्रभावित करेगा ।
गुरु के कारक क्षेत्र शिक्षा, सम्मान , यात्रा , लेखन आदि है , ऐसे मैं गुरु के राशि परिवर्तन की अवधि मैं उपरोक्त सभी क्षेत्रों मैं सफलता की सम्भावना है , अगर साझेदारी मैं कोई कार्य करते है तो अवश्य सफलता मिलेगी ।
यात्रा होगी , यात्रा से फ़ायदा होगा ।
सामाजिक प्रतिस्ठा बढ़ेगी ।
शिक्षण क्षेत्र मैं कार्य करने वाले लोगों को सम्मान और सफलता मिलेगी ।
पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा , समबंधो मैं मज़बूती आएगी ।अगर अविवाहित है तो विवाह की प्रबल सम्भावना है , या अन्य कोई रिश्ता बन सकता है , ऐसे रिश्ते बनेंगे जो आगे जा कर आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होंगे ।
कार्य और परिवार और दोस्तों के मध्य सामंजस्य रखना ज़रूरी होगा ।
आमदनी के कई नए साधन मिलेंगे ।आय मैं व्रद्धि होगी ।
मानसिक और शारीरिक स्वास्थ उत्तम रहेगा ।
व्रषभ राशि
यह शुक्र शासित राशि है , गुरु व्रषभ राशि के छठे भाव मतलब रोग , ऋण व शत्रु के भाव मैं भ्रमण करेगा , अतः स्वास्थ सम्बंधी परेशनिया रहेगी , कोई पुराना रोग उभर सकता है , पेट सम्बंधी परेशनिया हो सकती है ।
शत्रु पर विजय प्राप्त होगी , लेकिन गुप्त शत्रुओं से सावधानी आवश्यक है ।
यात्रा होगी , अनावश्यक ख़र्च होंगे , लेकिन धन आगमन भी अच्छा होगा ।
कैरीअर को नई दिशा मिलेगी , बेहतरीन अवसर मिलेंगे , आय बढ़ेगी ।
शादी शुदा लोगों के जीवन मैं कुछ तनाव बना रह सकता है । अतः विवाद टाले ।
भाई बहनो के साथ समबंधो मैं थोड़ा तनाव रह सकता है , सामंजस्य बना कर रखे ।
जब गुरु वक्रि होगा वह समय अच्छा गुज़रेगा ।
कुछ क़ीमती सामान चोरी हो सकता है , अतः सावधानी रखे ।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए गुरु का गोचर पाँचवे भाव मैं होगा , और यह बहुत अच्छा फल देगा पाँचवा घर संतान , विध्या और बुद्धि से सम्बंधित है ।
शेयर बाज़ार मैं काम करने वाले लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक समय है ।
ज़िंदगी के सारे आनंद आप ले पाएँगे , रचनात्मक समय होगा , कोई नया रचनात्मक कार्य कर सकते है , जिस से प्रशंसा व यश मिलेगा ।
नए प्रेम सम्बंध बनेंगे , कई नए दोस्त भी बनेंगे , जिनके साथ मनोरंजक समय व्यतीत होगा ।
पुराने समबंधो मैं नई जान आ जाएगी ।
अत्यंत मोज मस्ती का समय रहेगा ।कई सामाजिक कार्यों मैं भाग लेंगे ।
जो बच्चों की किलकरिया सुन ने को बेताब है उन्हें संतान सुख प्राप्त होगा ।
संतान पक्ष से ख़ुशी के समाचार मिलेंगे,
कई यात्राये होगी ।
आर्थिक पक्ष मज़बूत होगा , हालाँकि ख़र्च की अधिकता रहेगी ।
विधार्थी वर्ग के लिए सफलता से भरा वर्ष होगा ।
स्वास्थ सामान्य तोर पर अच्छा रहेगा लेकिन फिर भी दाँतो से सम्बंधित समस्याए परेशान करेगी
कर्क राशि
कर्क राशि के लिए गुरु चोथे घर मैं प्रवेश कर रहा है , नवे और चोथे घर का स्वामी होने के कारण गुरु आपको अच्छे फल देगा , यह कर्क राशि के जातकों के जीवन मैं कई अहम बदलाव लाएगा ।
पारिवारिक जीवन बेहद सुखद रहेगा , माता पिता और अन्य परिवार जानो के साथ रिश्तों मैं सुधार आएगा , कई पारिवारिक कार्यक्रमों मैं भाग लेने का अवसर मिलेगा ।
मानसिक रूप से संतुस्ट व ख़ुश रहेंगे ।
नया घर ले सकते है , या पुराने घर का नवीनीकरण कर सकते है ।
कैरीअर व कार्य क्षेत्र मैं अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे , कैरीअर को एक नयी दिशा प्राप्त होगी ।
आर्थिक मामले सुखद रहेंगे , अचल सम्पत्ति से लाभ होगा , विरासत मैं कोई सम्पत्ति मैं अगर कोई विवाद है तो विवाद ख़त्म होगा व पेत्रक संपती प्राप्त होगी । ।
नया वाहन , नया गजेट लेने के योग है ।
लम्बी यात्राये होंगी , यात्राये धार्मिक व आध्यात्मिक होगी ।
सामान्य रूप से स्वास्थ अच्छा रहेगा , लेकिन ह्रदय रोगियों को सावधानी की ज़रूरत है ।
विधार्थी वर्ग के लिए भी सफलता भरा वर्ष रहेगा ।
सिंह राशि
गुरु का गोचर सिंह राशि के तीसरे भाव मैं होगा ।
पारिवारिक जीवन विशेष कर विवाहित लोगों के लिए बहुत अच्छा समय ले कर आ रहा है । नयी ख़ुशियाँ मिलेगी ।लेकिन जब शनि धनु राशि मैं गोचर करेगा तब वेवाहिक जीवन मैं कुछ परेशनिया आ सकती है ।
व्यापार व कार्य क्षेत्र मैं अच्छी सफलता प्राप्त होगी ।
कैरीअर को आगे बढ़ाने व व्यापार को फेलाने के लिए बहुत प्रयत्न करेंगे व इन प्रयत्नो मैं सफलता मिलेगी ।
आवास या स्थान परिवर्तन का योग है , आप अपने स्वयं के घर मैं रहने का सोभाग्य प्राप्त कर सकते है ।
कुंडली का तीसरा भाव भाई बहनो , पड़ोसियों , मीडिया आदि से सम्बंध रखता है तो गुरु के बुध के नक्ष्ट्र मैं आते ही इन सब से आप के सम्बंध अच्छे हो जाएँगे ।
जो लोग मीडिया , कम्यूनिकेशन के क्षेत्र मैं कार्य कर रहे है उनके लिए प्रगति के नए द्वार खुलेंगे , जो विधार्थी इन विषयों मैं शिक्षा प्राप्त कर रहे है उनके लिए सफलता का वर्ष रहेगा ।
आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी ।
स्वास्थ सामान्य रहेगा
कन्या राशि
गुरु का गोचर कन्या राशि के द्रितीय भाव मैं होगा , यह गोचर मिश्रित परिणाम देगा इस राशि के जातकों को ।
आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा यह गोचर , धन अर्जित व संचय होगा । कई नए क़रार व नए अनुबंध होंगे ।
परिवार मैं नए सदस्य का आगमन होगा , वो या तो संतान के रूप मैं होगा या परिवार के किसी सदस्य का विवाह होगा , पारिवारिक व सामाजिक जीवन अच्छा रहेगा ।
सामाजिक सम्मान बढ़ेगा ।
स्वास्थ सम्बंधी कुछ परेशनिया हो सकती है , पेट सम्बंधी परेशनिया , मोटापे से होने वाले रोग व थाईराईड जैसी समस्याएँ हो सकती है ।
नए दोस्त बनेंगे , व कई नए लोगों से मुलाक़ात होगी ।
विधार्थी वर्ग को अधिक मेहनत की ज़रूरत होगी , तभी वांछित सफलता मिलेगी ।
तुला राशि
गुरु इस वर्ष तुला राशि मैं ही प्रवेश कर रहे है , प्रथम भाव मैं रहेंगे ।
तुला राशि का स्वामी शुक्र गुरु का शत्रु है फिर भी दोनो सोम्य ग्रह होने के कारण तुला राशि के जातकों के लिए यह गोचर बहुत ही शुभ होगा , जीवन मैं कई बड़े परिवर्तन लाएगा ।
वेवाहिक जीवन सुखद रहेगा , अविवाहित लोगों का इस वर्ष विवाह हो सकता है ।
जीवन मैं स्थिरता आएगी , मानसिक रूप से ख़ुश रहेंगे ।
कार्य क्षेत्र व व्यवसाय मैं नए अवसर प्राप्त होंगे , कार्य का विस्तार होगा , नौकरी पेशा वर्ग को पदोन्नति व नई ज़िम्मेदारियाँ मिल सकती है , अधिकारी वर्ग आपसे ख़ुश रहेगा , आप हर जगह अपना प्रभाव ज़माने मैं सफल रहेंगे ।
अपनी योग्यता को स्वयं ज़ाहिर करना होगा ।
आर्थिक रूप से अच्छा समय रहेगा , हालाँकि ख़र्च भी अधिक होगा , मोज मस्ती यात्रा , रहन सहन व घर के रख रखाव पर अधिक ख़र्च होगा ।
यात्राये होंगी , विदेश यात्रा का भी प्रबल योग है ।
स्वास्थ सामान्य रूप से अच्छा ही रहेगा , लेकिन गुरु के लग्न मैं होने के कारण वज़न बढ़ने की बहुत ज़्यादा सम्भावना रहेगी , व इस से सम्बंधित बीमारियाँ होने का भय रहेगा ।
विधार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी , लेकिन अपना ध्यान कही और भटकने ना दे ।
कुल मिला कर तुला राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत सारी ख़ुशियाँ व शुभ प्रभाव ले कर आया है ।
व्रस्चिक राशि
गुरु इस राशि के बारहवे भाव मैं गोचर करेगा , जो व्यय का भाव है , तो ख़र्च बहुत अधिक बढ़ेंगे ।
घर मैं छोटे मोटे झगड़े हो सकते है , इस से मानसिक रूप से परेशान रहेंगे , प्यार मैं असफलता हाथ लगेगी , अतः सावधान रहे , बच्चों की वजह से भी कुछ परेशानी हो सकती है ।
छोटे भाई बहनो के साथ कुछ मन मुटाव रहेगा ।
कार्य क्षेत्र मैं भी मध्यम फल प्राप्त होंगे , सटीक और प्रभावी निर्णय नहीं ले पाएँगे , अनिस्चिता व अनिर्णय की स्थिति मैं रहेंगे ।
स्थान परिवर्तन का भी योग है , घर या नौकरी मैं बदलाव हो सकता है ।
मेहनत के अनुरूप फल प्राप्त नहीं होगा , हर काम मैं देरी हो सकती है ।
हालाँकि जब गुरु बुध के नक्ष्ट्र मैं आएगा तब आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे ।
छोटी छोटी कई यात्राये हो सकती है ।
स्वास्थ सम्बंधी समस्याओं मैं धन ख़र्च होगा ।
विधार्थी वर्ग को अधिक मेहनत करना होगी ।
जब गुरु वक्रि होगा तब आपका समय संतोष जनक रहेगा ।
धनु राशि
गुरु का गोचर इस राशि के ग्यारहवें भाव मैं होगा जो की लाभ स्थान या आय भाव है , बहुत ही शुभ गोचर रहेगा धनु राशि के जातकों के लिए ।
पारिवारिक सम्बंध अच्छे रहेंगे , वेवाहिक जीवन भी उत्तम रहेगा हालाँकि कुछ अन्य समबंधो पर भी ध्यान देंगे । दोस्तों , रिश्तेदारों सभी के साथ सोहार्द पूर्ण सम्बंध रहेंगे ।
संतान सुख प्राप्त हो सकता है ।
नए लोगों से पहचान होगी , जिस से बाद मैं लाभ होगा ।
आर्थिक मामले बहुत अच्छे रहेंगे , मीडिया , लेखन , प्रकाशन या शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बहुत प्रगतिशील समय रहेगा , पैसा व यश दोनों प्राप्त होंगे । आय मैं व्रद्धि होगी , आय के नए साधन भी प्राप्त हो सकते है।
स्वास्थ लगभग पूरे गोचर मैं अच्छा ही रहेगा , शनि के भ्रमण के समय छोटी मोटी कुछ परेशनिया हो सकती है ।
विधार्थी वर्ग के लिए भी बहुत अच्छा समय रहेगा , इसका लाभ उठाए , उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के योग बनेंगे ।
मकर राशि
मकर राशि मैं गुरु का गोचर दशम भाव मतलब कार्य भाव मैं होगा , यह गोचर कुछ मिश्रित परिणाम देगा ।
शुरूवात मैं कुछ ख़ास अच्छा फल नहीं मिलेगा , कैरीअर या कार्य क्षेत्र मैं कुछ परेशनिया है वो वैसी ही बनी रहेगी , कई यात्राये होंगी , जब गुरु शनि के नक्ष्ट्र मैं पहुँचेगा तब परिस्थितियाँ और भी विषम हो जाएगी ।
लेकिन गुरु जब गुरु बुध के नक्ष्ट्र मैं पहुँचेगा तब हालात सामान्य हो जाएँगे ।
नौकरी पेशा वर्ग के लिए वो समय अच्छा रहेगा । उस समय पुरानी नौकरी या कार्य छोड़ कर नया कार्य या नौकरी शुरू करे ।
हालाँकि सामाजिक रूप से सक्रिय रहेंगे व सम्मान बढ़ेगा ।
विदेश यात्रा का योग भी बनेगा । ज़्यादातर धार्मिक यात्राये होंगी ।
पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा ।
विधार्थी वर्ग के लिए भी मिला जुला समय रहेगा ।
स्वास्थ ठीक रहेगा । लेकिन पिता का स्वास्थ प्रभावित हो सकता है ।
अभिमान ना करे , नहीं तो कई बने बनाए काम बिगड़ जाएँगे ।
कुम्भ राशि
पिछले साल जब गुरु का गोचर कन्या राशि मैं था , तो वह समय कुम्भ राशि के जातकों के लिए बहुत ही संघर्ष भरा रहा था , लेकिन तुला का गोचर इनके जीवन मैं आनंद लाएगा ।
गुरु कुम्भ राशि के नवम भाव मतलब भाग्य भाव मैं भ्रमण करेगा , नवम भाव का स्वामी स्वयं गुरु है , और इस भाव मैं गुरु हमेशा अच्छा फल देता है ।
गुरु जब अपने नक्ष्ट्रो से गुजेरगा वह समय इस राशि के जातकों के जीवन का श्रेस्ठ समय होगा ।
पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा , जिन से तनाव पूर्ण सम्बंध थे , उनसे सम्बंध सुधेरेंगे। पुराने दोस्तों से मिलेंगे व नए दोस्त भी बनेंगे । गुरु जब शनि के नक्ष्ट्रो से गुज़रेगा तब कोई प्रेम सम्बंध बन सकता है , या पुराने प्रेम सम्बंध जीवंत हो जाएँगे ।
धन और नाम दोनो ही प्राप्त होंगे । कोई नया कार्य शुरू हो सकता है , आर्थिक लाभ हर कार्य मैं होगा , भागीदारी के व्यवसाय मैं लाभ होगा ।
शिक्षा, ज्ञान व सामाजिक कार्यों से सम्बंधित लोगों को बहुत यश व सम्मान प्राप्त होगा ।
धार्मिक कार्यों मैं रुचि बढ़ेगी , यात्राये होंगी ।
स्वास्थ यू तो सामान्य रूप से अच्छा ही रहेगा , केवल बुध के नक्ष्ट्रो के भ्रमण के समय परेशानी होगी ।
विधार्थी वर्ग के लिए भी सफलताकारक समय रहेगा ।
जीवन का श्रेस्ठ समय है , इस समय का सदुपयोग करे ।
मीन राशि
गुरु का गोचर मीन राशि के जातकों के अस्टम भाव मैं होगा और यह इस राशि के जातकों के लिए मध्यम समय ला रहा है ।
ज्योतिष , तंत्र मंत्र , अनुसंधान से जुड़े लोगों को इस से फ़ायदा होगा ।
अपने नक्ष्ट्रो के भ्रमण के दोरान गुरु हर काम मैं रुकावटें देगा । लेकिन गुरु जब शनि के नक्ष्ट्र मैं प्रवेश करेगा उस समय मिले जुले परिणाम प्राप्त होंगे ।
भागीदारी के कामों मैं सफलता मिलेगी , कोशिश यही करे की कोई भी काम भागीदारी मैं ही करे ।
दूसरे लोगों का सहयोग मिलेगा , बैंक से लोन प्राप्त हो सकता है । m
Easy money के चक्कर मैं ना पड़े ।
हालाँकि हर काम देरी से होगा ।
पारिवारिक जीवन तनाव पूर्ण रह सकता है , विशेष कर जीवन साथी से मन मुटाव हो सकता है ।
स्वास्थ सम्बंधी बहुत परेशनिया रहेगी , किसी भी छोटे से रोग को अन देखा ना करे ।
विधार्थी वर्ग को भी स्वास्थ सम्बंधी परेशनियो की वजह से कुछ मुश्किलें आ सकती है , अतः स्वास्थ के प्रति बेहद सजग रहे ।
यह भविष्य फल चंद्र राशि पर आधारित है ,जन्म कुंडली के अनुसार फल मैं कुछ परिवर्तन प्राप्त हो सकते है
ज्योतिषाचार्य
उषा जैन भटनागर
9427162993