आटे का हलवा हम आम तोर पर घी मैं आटा भून कर बनाते है वो थोड़ा सा stiky हो जाता है , लेकिन अगर ताज़ा मलाई मैं आटा भून कर हलवा बनाया जाए तो वो दानेदार मूँग के हलवे जैसा स्वाद देता है और दिखता भी वैसा ही है ।
बनाने मैं बेहद आसान और झटपट बन जाएगा ।

बनाने मैं बेहद आसान और झटपट बन जाएगा ।

आवश्यक सामग्री
- आटा 2 बड़े चम्मच
- मलाई 1/2 कप
- शक्कर 4 छोटे चम्मच ( अगर ज़्यादा मीठा खाते है तो शक्कर ज़्यादा ले )
- पानी 1/2 कप
- बादाम 4 क़तरे हुवे
बनाने की विधि
कढाही मैं मलाई डाले , आटा डाले , और मध्यम आँच पर बादामी रंग होने तक भूने , लगभग 7 ..8 मिनट मैं भून जाएगा , इसमै आधा कप पानी मिलाए , चलाते रहे , जब थोड़ा गाढ़ा होने लगे तब शक्कर मिलाए , लगातार चलाते रहे जब तक की किनारों से घी न छूटने लगे ।
हलवा तैयार है , बादाम से गार्निश करे , और गरम सर्व करे ।
विशेष
मलाई हमेशा ताज़ी ले , और बनाते समय मलाई को पिघलने ना दे , उस मैं तुरंत ही आटा डाले , तभी दानेदार हलवा बनेगा
मेरी सभी receipies self tested होती है , अगर कोई भी confusion है या कोई query है तो ब्लॉग के नीचे comment बॉक्स मैं जा कर लिखे ।
No comments:
Post a comment