चावल से बना पोहा हल्का और पचने मैं आसान होता है , साथ ही बहुत केलोरि नहीं देता है । चिवड़ा सामान्य तोर पर तल कर बनाया जाता है ।
यदि रोस्ट करके बनाए तो जो calorie conscious है वो भी इसे बेफ़िकर हो कर खा सकते है , और तला हुवा ना होने से shelf life भी बढ़ जाती है ।
आवश्यक सामग्री
नाइलॉन पोहा ( पतला पोहा ) 250 gm
भूने चने की दाल. 50 gm
मूँगफली के दाने 50 gm
करी पत्ता 1/4 cup
हरी मिर्च 7
लाल मिर्च 1 tsp
हल्दी 1/4 tsp
नमक.
पिसी हुई शक्कर 4 tbsp
तेल 1 cup
बनाने की विधि
पोहा एक मोटी छलनी से छान ले , ताकि बारीक पोहा अलग हो जाए , एक कढाही मैं बगेर तेल के पोहा भून ले , क़रीब दस मिनट तक लगातार चलाते हुवे भूने , पोहा थोड़ा सिकुड़ जाएगा । ठण्डा होने रख दे ।
कढाही मैं तेल गरम करे , मूँगफली के दाने डाले , भूरे होने तक तले और पोहे मैं डाल दे , इसी प्रकार भूनी चना डाल भी तल कर डाल दे ।
हरी मिर्च को बड़े टुकड़ों मैं काट ले , व तेल मैं डाल कर तले इसी के साथ करी पत्ता भी तले , करी पत्ता तलने पर कड़क व भूरा हो जाएगा , तेल सहित पोहो पर डाल दे , हल्दी , लाल मिर्च , नमक व शक्कर मिलाए , व अच्छी तरह मिक्स कर ले , तेल गरम होने से मसाले अच्छी तरह मिक्स हो जाएँगे ।
ठण्डा होने पर इसे air tight container मैं भर कर रखे ।
चाय के साथ आनंद ले ।
विशेष
यदि थोड़ा खट्टा मीठा टेस्ट पसंद है तो इसमै tartaric acid पिस कर मिला दे ।
ये तला हुवा नहीं होता है इसलिए हम इसे ज़्यादा मात्रा मैं बना कर ज़्यादा दिनो तक रख सकते है ।
हरी मिर्च के टुकड़े आप चाहे तो तलने के बाद बाहर निकाल सकते है , क्यूँकि तलने से मिर्च का तिखापन तेल मैं आ जाता है ।


No comments:
Post a comment